Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Haryana Income Certificate Apply Online 2023 हरियाणा आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

Income Certificate Haryana Apply Online 2023 : दोस्तों आज हम बात करेंगे Haryana Income Certificate Apply Online अगर आप भी हरियाणा आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है और घर बैठे आप अपना Haryana Income Certificate प्राप्त करना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल के मदद से स्टेप बाई स्टेप जानेगे की हरियाणा आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये सिख सकते है.

[quads id=14]

Haryana Income Certificate Apply Online Overview

योजना का नाम Haryana Income Certificate Apply Online
उदेश्य हरियाणा आय प्रमाण पत्र बनाना
लाभ इसे आय प्रमाण के डॉक्यूमेंट के रूप में उपयोग कर सकते है
लाभार्थी हरियाणा राज्य के सभी जन्ता
ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400

Haryana Income Certificate के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • स्व्घोष्णा पत्र
  • नगर पालिका या पटवारी के द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट

हरियाणा आय प्रमाण पत्र के कुछ मुख्य विशेषताएं

  • आय प्रमाण पत्र हमारे आय को दर्शाने वाला एक दस्तावेज होता है |
  • यह कई प्रकार के दस्तावेज बनाने में सहायक होता है |
  • Income Certificate राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया हुआ प्रमाण पत्र है |
  • आय प्रमाण पत्र से हमें कई प्रकार की सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओ से लाभ या बहुत सी छुट दिलवाने में मदद करता है |
  • हमें आय प्रमाण पत्र के जरिये आयकर सीमा के दायरे में है या नही इसका पता चलता है |

[quads id=14]

How to Make Income Certificate in Haryana 2023

  • Step1. हरियाणा आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है | https://saralharyana.gov.in/
  • Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पजे ओपन होगा जिसमे आपको अपना Login ID और Password भरना है और उसके बाद 6 अंको वाला कैप्चा भरना है.
  • Step3. लॉग इन आईडी ,पासवर्ड और कैप्चा कोड भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे के इमेज में दिखाया गया है.
  • Step4. सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना आय प्रमाण पत्र भरने के लिए आवेदन( Apply For Services) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • Step5. Apply For Services के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको सर्च बॉक्स में जाकर Income Certificate लिखकर सर्च करना है.
  • Step6. Income Certificate सर्च करते ही आपके सामने आवेदक का Haryana Income Certificate का ऑप्शन आएगा जिसपर आपको क्लिक करना है.
  • Step7. हरियाणा इनकम सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Family ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फॅमिली आईडी और Member Details को भरना है.
  • Step8. Family ID और Member Details भरते ही आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP जायेगा जिसको वेरीफाई करना है.
  • Step9. आपके सामने अब Income Certificate Haryana Application form ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गई सभी डिटेल्स को सही सही भरना है और सभी आवश्यक दस्तावेजो को अप्लोड करना है .
  • Step10. इस तरह से आपका हरियाणा आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा और आपके फ़ोन पर भी SMS के माध्यम से सूचित कर दया जायेगा |

Leave a Comment