WhatsApp Group (Limited)
Join Now
Telegram Group (17k Members)
Join Now
Table of Contents
[quads id=14]
Short Information About Budget 2022-23
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में ही ₹177255.99 करोड़ का Budget पेश किया है l
- Haryana GSDP 2022 वर्ष 2014 के मुकाबले में 15.6% अधिक है l
- Haryana Budget 2022-23 की मुख्य बात यह है कि बजट 2022 को सतत विकास लक्ष्य के साथ जोड़ा गया है l कुल बजट में से 1,14,444.77 करोड़ रुपए सतत विकास से संबंधित योजनाओं के लिए आवंटित किए गए हैं l
- हरियाणा राज्य में हैफेड द्वारा गुड इकाइयां स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है l हरियाणा के सभी जिलों में दुध वा अन्य खाद्य पदार्थ की जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित की जाएंगी l
- किसानों को किराए पर मशीनें उपलब्ध करवाने के लिए भी पांच मशीन बैंक केंद्रों की स्थापना की जाएगी l
- किसानों को अच्छी खेती के लिए मार्गदर्शन करने हेतु प्रगतिशील किसान कृषि दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी
- नई ग्रामीण संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए HSAMB को 200 करोड़ रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा l
- Haryana Budget 2022-23 का का मुख्य उद्देश्य आर्थिक विकास और मानव विकास को बढ़ाना है l
- नई प्रौद्योगिकी को अपनाकर उत्पादकता को बढ़ाना भी मुख्य उद्देश्य है l
- हरियाणा सरकार के द्वारा महिलाओं के लगभग ₹500000 कि नगद राशि वाला सुषमा स्वराज पुरस्कार एवं महिला उद्यमियों के लिए हरियाणा मातृशक्ति उधमिता योजना की घोषणा की गई है
- इसी के साथ-साथ ऐसी महिला जो काम करती हैं उनके लिए फरीदाबाद पंचकूला और गुरुग्राम में नए आवास बनाए जाएंगे l
Important Links For Govt Jobs CLICK HERE
- राज्य में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है इसलिए Haryana Budget 2022-23 में हॉटस्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है l प्रदेश में 100 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे l
- हरियाणा में इको टूरिज्म को भी बढ़ावा में दिया जाएगा, जिसके लिए एक स्पेशल ईकोटूरिज्म नीति बनाई जाएगी l
- बेटियों को परिवहन की अच्छी सुविधा देने के लिए साथी योजना की शुरुआत की जाएगी l
- इसी के साथ-साथ लगभग 2500000 छात्रों की स्कूल हेल्थ कार्ड कार्यक्रम के तहत जांच भी की जाएगी जो कि छात्रों के लिए बिल्कुल मुफ्त होगी l
- आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विषय वार ओलंपियाड पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा l
- हरियाणा सरकार के द्वारा प्राइवेट व सरकारी स्कूलों को जोड़ने के लिए प्रोग्राम भी चलाया जाएगा और दसवीं से बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप भी दिया जायेगा l
- गांव में पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे एवं जिलों में E- Library की सुविधा की जाएगी l
- गिरते भूजल स्तर की रोकथाम के लिए 5000 Recharge बोरवेल को तैयार करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है l
- हरियाणा राज्य में नुहू और गुरुग्राम जिलों के लिए पेयजल की आवश्यकताओं को पूरा करने पर भी जोर दिया जाएगा l
- औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली के औद्योगिक ढांचे के सुधार के लिए भी लगभग ₹1000 करोड़ का निवेश किया जाएगा
- हरियाणा राज्य में लगभग 300 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा और लगभग 6000 किलोमीटर सड़कों के सुधारीकरण पर भी जोर दिया जाएगा l
[quads id=14]
Important Links For Budget 2022-23
Budget Full PDF 2022-23 | Download |
Latest Govt Jobs | CLICK HERE |
Join Telegram Group | CLICK HERE |