WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana EWS Certificate Apply Online 2023 हरियाणा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Haryana EWS Certificate Apply Online 2023 : दोस्तों आज हम जानेंगे की EWS Certificate Online Apply कैसे करें यदि आप भी हरियाणा के निवासी है और आप ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के बारे में जानना चाहते है की घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के मध्यम से आप EWS Certificate Application Form की प्रक्रिया पूरा कर सकेंगे और आपको Apply for Economically Weaker Section Certificate के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क की भुगतान नही करना होगा, लेकिन यदि आप सीएससी केंद्र से EWS Certificate Haryana के लिए आवेदन करवाना चाहते है तो इसके लिए फॉर्म का शुल्क भरना पड़ता है,

[quads id=14]

Haryana EWS Certificate Apply Online Overview

योजना का नामHaryana EWS Certificate
उद्देश्यराज्य के नागरिको को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना
लाभार्थीहरियाणा राज्य के कमजोर वर्ग के लोग
साल2023
आवेदन मोड Haryana EWS Certificate Apply Onlineऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटsaralharyana.gov.in

Haryana EWS Certificate Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. जाती प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. पहचान प्रमाण पत्र
  5. पैन कार्ड
  6. एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साईज फोटो

Note :- Haryana EWS Certificate Online Apply के लिए आवेदक के परिवार का आधार कार्ड,राशन कार्ड, बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, स्वघोषित प्रमाण पत्र अनिवार्य है

Haryana EWS Certificate In Hindi के लाभ

  • आवेदक घर बैठे ही ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन बड़ी ही आसानी कर पाएंगे |
  • Haryana EWS Certificate के माध्यम से नागरिको को 10% आरक्षण का लाभ दिया जाता है |
  • इस ऑनलाइन आवेदन के लिए नगरिको को किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नही करना पड़ेगा |
  • हरियाणा राज्य के कमजोर वर्ग के नागरिक इस EWS Certificate Haryana PDF के माध्यम से सरकारी योनाओ का लाभ उठा सकते है |
  • EWS Certificate की वैधता 1 साल तक का रहता है |
  • कमजोर वर्ग के नागरिक को रोजगार प्राप्त करने के लिए बेहतर अवसर होता है जिससे रोजगार प्राप्त करके वह अपने आर्थिक स्थिति में सुधार लायेंगे |

Haryana EWS Application Eligibility

  • हरियाणा EWS सर्टिफिकेट के लिए आवेदक को हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • EWS आवेदन के लिए आवेदक के परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि होनी चाहिए अगर आवेदक के पास पाँच एकड़ से अधिक भूमि है तो वह इस योजना के पात्र नही होंगे |
  • हरियाणा राज्य के नागरिक की कुल वार्षिक आय 8 लाख रूपये या इससे कम होना चाहिए तभी वह इस EWS certificate के पात्र होंगे |
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए ST/OBC वर्ग के उमीदवार इस योजना के पात्र नही है |

How to Apply for Haryana EWS Certificate Online 2023

  • Step1. EWS Certificate in Haryana के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे दिया गया है |
  • Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको New User? Register Here के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • Step3. New User? Register Here के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Name , Email ID, Mobile No. , Password , State और कैप्चा कोड भरना है और Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

[quads id=14]

  • Step4. वापिस होम पेज पर जाना है और आपको Login ID , Password और कैप्चा कोड भरना है और Submit के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |
  • Step5. Login करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Apply for Secvices के आप्शन पर क्लिक कर View all Available Services के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • Step6. क्लिक करने के बाद सरल पोर्टल की सभी सर्विसेज ओपन हो जाएगी राईट साइड में सर्च बॉक्स में EWS लिखकर सर्च करना है , सर्च के बाद एक लिंक आएगा Income and Asset Certificate for Economically Section-EWS पर क्लिक करना है |
  • Step7. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे एप्लीकेशन फॉर्म होगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और फॉर्म को भर लेना है |
  • Step8. ऑनलाइन भरने के लिए आपको Proceed to Apply के आप्शन पर क्लिक कर देना है एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको I Have Family ID के आप्शन पर क्लिक करना है फैमिली आईडी भरना है और Click Here to fetch Family Data के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • Step9. इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपना मेम्बर डिटेल्स भरना है और Send OTP के आप्शन पर क्लिक करना है , आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा जिसे भरना है |
  • Step10. आवेदन की सभी डिटेल्स ओपन हो जायेगा जिसे अच्छे से पढना है अब आप जिस वर्ष के लिए अप्लाई करना चाहते है उसके लिए Apply for the Year के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • Step11. अगर आप अपने राज्य में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो हरियाणा गवर्नमेंट सेलेक्ट करें और इसके बाद Assets Own By Applicant में सभी विकल्पों पर No कर दे |
  • Step12. अब इसके बाद प्रेवेरिफिकेशन भर कर डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक करे और कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दे , और अपना आधार कार्ड अपलोड करें , सारे दस्तावेज अप्लोड करने के बाद Save Annexure के आप्शन पर क्लिक कर दे
  • Step13. तो इस तरह से आपके एप्लीकेशन का प्रीव्यू ओपन हो जायेगा सभी जानकारी अच्छे से पढ़ लेना है और फ़ाइनल सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर दें |

तो इस तरह से आपके Haryana EWS Certificate ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसका प्रिंट आउट निकालकर आप सुरक्षित रख लें |

 

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon