WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Ration Depot Apply Online 2024 Apply Online Form

Haryana Ration Depot Apply Online 2024 Online: हरियाणा में नए राशन डिपो के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आज से 8 अगस्त 2024 तक आवेदन किए जा सकेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा द्वारा पीडीएस नियंत्रण आदेश 2022 के तहत नए राशन डिपो के लिए लाइसेंस जारी किए जाने हैं। इच्छुक व्यक्ति अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से नए डिपो के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

हरियाणा राशन डिपो के लिए इच्छुक एवं योग्य उमीदवार 24 जुलाई से लेकर 20 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद सितम्बर 2024 को डिपोधारको की सूचि जारी की जाएगी। राशन डिपो का आबंटन 01 अगस्त 2022 को लागु किये गए पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2022 के तहत होगा। 

Haryana Ration Depot Apply Online 2024 Overview

Event Date
Online Form Start 24 July 2024
Form Last Date 20 August 2024
List Out Date Updated Soon

Haryana New Ration Depot Fees

  • PDS License Fee : Rs. 2000/-
  • Security amount : Rs. 5000/-

Eligiblity for haryana ration card depot apply online 2024

  • हरियाणा राशनडिपों आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता जिस वार्ड या गांव के लिए आवेदन करना चाहता है वह उसी वार्ड या गांव का निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता कम से कम 12वी पास होना चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता की 21 से लेकर 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता को कंप्यूटर चलाने का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। 

you may also check these

10Th Pass Jobs
12Th Pass Jobs
ITI Pass Jobs
Degree Pass Jobs

how to apply for haryana ration card depot 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप ऊपर दी गयी सभी नियम एवं योग्यताओ को ध्यान से पढ़ले। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने लिए निचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक एवं सही भरें। 
  • फाइनल सबमिट करने के लिए फॉर्म का प्रिंट जरूर लें। 

HKRN Recruitment 2024

Important Links

Short Notification (Credit Dainik Svera NewsPaper) Notification
Apply Online Form
Apply Online
Fair Price Shop Official Website NFSA
More Govt Scheme Update  CLICK HERE

Leave a Comment